युवा समाजसेवी एवं ग्राम पंचायत सरपंच योगेश मुकाती द्वारा मातृशक्ति कावड यात्रा नागेश्वर धाम से बेजनाथ महादेव तक धुमधाम से निकाली गई।
बदनावर। कावड यात्रा संयोजक योगेश मुकाती का मप्र सरकार केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं 100 से अधिक समाजसेवी संस्थाओं एवं सैकडो समाजसेवियों द्वारा स्वागत किया गया। मातृशक्ति कावड यात्रा में 15 हजार से अधिक श्रृद्वालूओं ने शामिल होकर नागेश्वर के पवित्र जल से बेजनाथ महादेव का जलाभिशेक किया गया। कावड यात्रा में हास्य कलाकार राजू सेठ, गोपाल दा एवं जया मुनिया, एबली नेहा भी शामिल हुए। सरपंच योगेश मुकाती द्वारा रविवार को मातृशक्ति कावड यात्रा नागेश्वर महादेव से बेजनाथ धाम तक निकाली गई। यात्रा को लेकर तैयारियां जोरषोर से की गई थी। नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। नगर के सभी देव स्थानों पर विद्युतसज्जा की गई थी। भगवा पताकाओं एवं स्वागत द्वार से नगर को सजाया गया। प्रात से ही नागेश्वर धाम पर मातृशक्ति का आवागमन शुरु हो गया। कुछ ही समय में हजारों की संख्या में मातृशक्ति पहुची। सर्वपथम योगेश मुकाती ने नागेशवर के पवित्र कुंड की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात मातृशक्ति ने हर हर महादेव एवं भोले शंभू भोले नाथ के जयघोश करते हुए कावड उठायी गई। मातृशक्ति के उत्साह का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि यात्रा का अग्रीम पंक्ति एकवीरा चैराहे पर तो शेश भाग नागेश्वर ब्रीज के समीप था। केबिनेट मत्री विजयवर्गीय ने कावड यात्रा संयोजक का किया स्वागत- मातृशक्ति कावड यात्रा सभामंच चैराहे पर पहुॅचने पर मप्र शासन में केबिनेट मंत्री कैलाशजी विजयवर्गीय ने यात्रा संयोजक योगेश मुकाती का 151 किलो फुलो से बनी माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष निलेश भारती, पूर्व अध्यक्ष मनोज सोमानी, राजेश अग्रवाल, डा प्रहलादसिंह सोलंकी, महेन्द्रसिंह सक्तावत, मीनेश पाटीदार, शिवरामसिंह रघुंवशी, लाखनसिंह नवासा, रतनलाल पाटीदार, निशांतसिंह भाटी सहीत कई भाजपा नेताओं ने स्वागत किया गया। मंत्री विजयवर्गीय सभामंच चैराहे से मोदी चैराहे तक यात्रा में पैदल भी चले। किंतु कार्यकर्ताओं के उमडे सैलाब के बीच योगेश को आर्शीवाद देकर निकल गए। 100 से अधिक सामजसेवी संस्थाओं ने किया यात्रा का स्वागत- मातृशक्ति कावड का एकवीरा चैराहे पर चंद्रभानंिसंह सोलकी मित्र मंडल, राजेश अग्रवाल परिवार, आर्दश ग्रुप, प्रजापति समाज, वाल्मिकी समाज, नगर परिशद, भाजपा नगर मंडल, माहेश्वरी समाज, अल्पसंख्यक मोर्चा, निशांतसिंह भाटी मित्र मंडल, गणेश व्यायामशाला, भोई समाज, ग्राम पंचायत खेडा, हिंदू सेना, कावड यात्रा संघ, जिम्मी बना मित्र मंडल, माली समाज, सिर्वी समाजजनों सहीत कई संस्थाओं ने यात्रा का पुश्पवर्शा कर एवं संयोजक मुकाती का पुश्पमाला एवं साफा बांध कर स्वागत किया। इसके अलावा सैकडों लोगों ने माला पहना कर मुकाती का स्वागत किया । यात्रा का आर्कशण रहे राजू सेठ, गोपाल दा व जया मुनिया एवं एबली- मातृशक्ति कावडा यात्रा में हास्य कलाकार युटुयब के चर्चित चेहरे गोपाल दा, राजू सेठ, जया मुनिया एवं एबली नेहा खुली जीप में यात्रा के आर्कशण का केन्द्र रहे। हजारों लोगों ने गोपाल दा व राजू सेठ के साथ सेल्फी ली तथा बच्चों को इनसे हाथ मिलाकर खुशी भी हुई। चारों कलाकार पुरे रास्ते खुली जीप में लोगों के साथ सहज ही उपलब्ध रहे। यात्रा में डीजे, बेंड एवं आदिवासी कलाकारो ने भी मनमोहक प्रस्तुतिया दी। हजारों कावडियों ने बाबा बेजनाथ का किया जलाभिशेक- मातृशक्ति कावड में शामिल मातृशक्ति ने नागेश्वर के पवित्र जल से बाबा बेजनाथ का जलाभिशेक किया गया। इस दौरान बेजनाथ मंदिर परिसर खचाखच भर गया। जल चढाने हेतु मातृशक्ति को काफी इंतजार करना पडा। कावड यात्रा के कारण नगर की सभी गलियों में दिनभर काफी हलचल रही। कावड यात्रा में शामिल श्रृद्वालूओं के लिए धर्मप्रेमी लोगों ने फलाहार एवं केले एवं भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई थी। यात्रा संयोजक योगेश मुकाती ने सभी का आभार माना- मातृशक्ति कावड यात्रा संयोजक योगेश मुकाती ने यात्रा में शामिल मातृशक्ति, केबिनेट मंत्री कैलाशजी विजयवर्गीय, भाजपा परिवार, श्रृद्वालुओं, नगर परिशद, स्वागत करने वाली संस्थाओं, समाजसेवियो, सभी समाजजनों, पत्रकारसाथियों, सोषलमीडिया समर्थकों, यात्रा में सहयोगी कार्यकर्ताओं ग्राम खेडा एवं नगर की जनता व मित्रगण सहीत यात्रा में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी धर्मालुओं का आभार माना।
फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा में करोड़ों का घोटाला
31/12/2025
तोपचाची झील यानि धरती का स्वर्ग,प्रकृति की अद्वितीय सुंदरता के लिये विख्यात हैं – विजय झा तोपचाची झील एक खूबसूरत और दिलचस्प पर्यटन स्थल हैं – गौतम मंडल
31/12/2025
गाजियाबाद में झुग्गी बस्तियों में तोड़फोड़, स्कूटी सवार युवक से विवाद के बाद मचा तांडव
31/12/2025
बड़ी ख़बर: अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच की मांग, पूर्व कैबिनेट मंत्री विजया बड़थ्वाल ने उठाए सवाल
31/12/2025
खनन के डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत
31/12/2025
देवघर एसडीओ रवि कुमार द्वारा आगमी नववर्ष 2026 समारोह के अवसर पर पिकनिक आदि के दौरान सम्भावित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आमजनों से निम्न अनुरोध हैं ….. 1.खतरनाक स्थानों जैसे गहरें पानी, तेज धाराओं और ऊँचाई वाले क्षेत्रों पर जाने से बचें। 2.बीमार एवं अस्वस्थ व्यक्तियों से अनुरोध है कि चिकित्सकीय सलाह के पश्चात् ही ठंड को देखते हुए घर से बाहर निकलें। 3.बड़े और भीड़भाड़ वाले पिकनिक स्थलों पर बच्चों का स्वयं देख-भाल करें ओर घ्यान केंद्रित रखते हुए निगरानी करते रहें। 4.नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करें। 5.किसी प्रकार का घातक हथियार भाले, गड़ासे, कट्टे, अस्त्र-षस्त्र आदि का धारण व उपयोग या प्रदर्शन नहीं करें। 6.समारोह के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखेंगे। किसी व्यक्ति विशेष के चरित्र, धर्म, जात, व्यवहार या निजी जीवन पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करेंगे। 7. उक्त समारोह में इस बात का ध्यान रखेंगे कि आम जनता को किसी प्रकार का कोई हानि व असुविधा न हो। 8.अश्लील गाना नहीं बजायें। 9. पिकनिक मनाने के पश्चात् स-समय यथा हो सके तो ठंढ़ को देखते हुए 05:00 बजे अपराह्न तक अपने घरों की ओर प्रस्थान कर जाय। 10. किसी प्रकार की समस्या होने पर पर्यटन स्थल के संचालक या जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित करें। 11. दो-पहियाँ वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहियाँ वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्यक प्रयोग करें। 12. दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क किनारे गतिसीमा, मोड़ और खतरनाक स्थानों पर चेतावनी संकेतक के अनुसार गाड़ी को चलाए एवं यातायात नियमों का पालने करें। 13.पिकनिक स्थलों पर दर्शाये गये दिशा-निर्देश का पालन करें। 14. पिकनिक स्थलों पर यत्र-तत्र वाहन को नहीं खड़ा करें। वाहनों को पार्किंग स्थल पर सुव्यवस्थित तरीके से रखें।
31/12/2025
किशोर जोर्गेवार का आखिरी मिनट का खेला ; समर्थक की पत्नी को दिलाई शिवसेना से टिकट
31/12/2025
धमतरी/नगरी न.प. को 1 करोड़ 28 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति,विकास की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रही नगरी नगर की
31/12/2025
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने यातायात नियमों को पालन करने की नागरिकों से की अपील
31/12/2025
Chattisgarh ke uttari bhagon me high alert
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!