
लखनऊ।
यूपी की जेलों में भी अब तिहाड़ जेल की तर्ज पर बंदियों को अल्फाबेटिकल ऑर्डर में बैरकों में रखा जाएगा मनमर्जी से नहीं नाम के अक्षर से मिलेगी बैरक यूपी की सभी जेलों में ही व्यवस्था लागू कर दी गई है ।
समय-समय पर जिलों में औचक निरीक्षण के जरिए इसे जांचा भी जाएगा ।
जिन अक्षर के नाम वाले बंदियों की संख्या ज्यादा है वहां उनको अतिरिक्त बैरकों में रखे जाने की व्यवस्था की जाएगी।
महिला बंदियों, 18 से 21 वर्ष के बंदियों और जेलों में काम करने वाले बंदियों को अल्फाबेटिकल ऑर्डर के तहत बैरकों में रखे जाने की व्यवस्था से छूट रहेगी ।
इसके अलावा एक ही गैंग या विरोधी गैंग के बंदियों पर भी यह व्यवस्था लागू नहीं होगी ।
आतंकवादियों और कुख्यात अपराधियों को भी प्रशासनिक आधार और सुरक्षा कारणों के चलते इस व्यवस्था से अलग रखा जाएगा।



