
आज दिनांक 18.12.2025 को बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना के निर्देशानुसार वरीय पुलिस अधीक्षक, गया की अध्यक्षता में रामपुर थाना परिसर में जनता दरबार का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक नगर-02, रामपुर थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस जनता दरबार में आमजन अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए। वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी आमजनों की शिकायतों को गंभीरता, संवेदनशीलता एवं धैर्यपूर्वक ध्यानपूर्वक सुना गया।
जनता दरबार के दौरान मुख्य रूप से भूमि विवाद, आपसी विवाद एवं अन्य समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। वहीं शेष मामलों के त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निपटारे हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।
इसके अतिरिक्त वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में एवं अन्य मामलों में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
साथ ही आम जनता से यह भी अपील की गई कि वे अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यकता पड़ने पर सीधे वरीय पुलिस अधीक्षक से संपर्क करें, जिससे शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।





