
vande bhart live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट 
दिनांक 30/07/2024 को जिला पदाधिकारी श्री सावन कुमार द्वारा पंचायती राज द्वारा “हर घर नल के जल” अंतर्गत अच्छादन से वंचित टोलों के सर्वे से संबंधित समीक्षा बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया।
* जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायती राज द्वारा “हर घर नल के जल” अंतर्गत अच्छादन से वंचित टोलों का सर्वे कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
* 1045 टोलों में जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है।



