
मंडला जिले तहसील बिछिया अंतर्गत अंजनिया के पास ग्राम अहमदपुर निवासी 70 वर्षीय महिला फांफा बाई साहू द्वारा मंडलवार को कलेक्टर मंडला को दूसरी बार 6 जनवरी को जनसुनवाई में पहुंच कर आवेदन दिए हैं फांफा बाई ने बताया कि अपने घर के सामने स्थित रास्ते पर कुंजबिहारी साहू और उसके परिवार द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है फांफा बाई ने अवैध कब्जा को हटाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे और आवेदन देकर अवैध कब्जा को हटवाए जाने की मांग की है 



