A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनिवाड़ीमध्यप्रदेश

संकल्प से समाधान अभियान में हितग्राही मूलक समस्त विभागीय योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति तक पहुंचे : कलेक्टर श्रीमती भिड़े

माननीय मुख्यमंत्री जी एवं मुख्य सचिव महोदय जन शिकायतों के निराकरण की जिलेवार सतत् समीक्षा कर रहे हैं, लंबित जन शिकायतों का अलर्ट मोड में निराकरण सुनिश्चित करें : कलेक्टर

 

कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
निवाड़ी। कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े की अध्यक्षता एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा (टीएल) बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला सलाहकार समिति (दिशा) समिति की बैठक के दौरान दिशा निर्देशों के पालन प्रतिवेदन की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर श्रीमती भिड़े ने निर्देश दिए कि माननीय केन्द्रीय मंत्री के द्वारा दिए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन समय सीमा में प्रेषित किए जाएं। उन्होंने नगरी निकाय व विभिन्न विभागों को भूमि आवंटन पर कहा कि संबंधित अधिकारी भूमि का चिन्हांकन कर कार्यवाही को आगे बढ़ाएं। कलेक्टर ने विभागीय बजट पर व्यय के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। तथा संकल्प से समाधान अभियान एवं आनंद उत्सव के डाटा अद्यतन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि विभागीय पोर्टल पर अतिशीघ्र डाटा अद्यतन करें। कलेक्टर ने संकल्प से समाधान अभियान के तहत अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर त्वरित निराकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हितग्राही मूलक समस्त विभागीय योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने विभिन्न विभागों के बैंक में लगे हितग्राही मूलक योजनाओं के लक्ष्य और पूर्ति पर गहन चर्चा की। कलेक्टर ने पृथ्वीपुर विजिट में पाई गई समस्याओं के निराकरण की विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली तथा त्वरित निराकरण के सख्ती से निर्देशित किया। कलेक्टर ने माननीय जनप्रतिनिधि से प्राप्त आवेदन के प्रतिवेदनों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि माननीय मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने टीएल, जनसुनवाई शिकायतों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी एवं मुख्य सचिव महोदय जन शिकायतों के निराकरण की जिलेवार सतत् समीक्षा कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव महोदय ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लंबित जन शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण सुनिश्चित करें। जिन विभागीय अधिकारियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहेगा, वे स्वतः जवाब के साथ अगली टीएल बैठक में उपस्थित रहेंगे।

कलेक्टर श्रीमती भिड़े ने जिले में स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्र एवं अस्पतालों की स्थिति में सुधार करें फर्नीचर मेडिकल उपकरण एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को नाश्ता एवं भोजन पोषण युक्त मीनू अनुसार दिया जाए, अधिकारी सतत् निरीक्षण सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाओं की उपलब्धता रहे, चिकित्सीय टीम की उपस्थिति रहे। स्वस्थ केन्द्रों के खुलने के दिन एवं समय निर्धारित रखा जाए साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने भोजन एवं नाश्ता संबंधी फर्जी एंट्री दर्ज करने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोहन सक्सेना एसडीएम अशोक सेन, सुश्री मनीषा जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री विनीता जैन, सुश्री स्वाति सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!