

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * सड़क दुर्घटनाओं में हो रही लगातार वृद्धि एवं जनहानि पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से कलेक्टर संदीप जी आर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सहित जिले के समस्त मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर वाहन डीलर उपस्थित रहे। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए कलेक्टर ने दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट के अनिवार्य उपयोग पर विशेष जोर दिया। निर्देश दिए गए कि शोरूम पर सर्विसिंग हेतु आने वाले प्रत्येक वाहन चालक को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जाए तथा प्रत्येक दोपहिया वाहन की बिक्री पर दो हेलमेट अनिवार्य रूप से दिए जाएं। सुरक्षित एवं मानक स्थिति में पाए गए वाहनों को प्रोत्साहन स्वरूप सर्विसिंग में छूट देने के भी निर्देश दिए गए। सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु वाहनों की तकनीकी जांच पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। शोरूम पर आने वाले वाहनों में ब्रेक, टायर, आगे-पीछे की लाइट, इंडिकेटर, साइड मिरर एवं वेक लाइट की नियमित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही दोपहिया वाहनों की एचएसआरपी नंबर प्लेट के बॉर्डर पर लाल रंग की रेडियम पट्टी लगाने तथा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर टेप अनिवार्य रूप से लगाने के आदेश दिए गए पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने समस्त डीलरों को शोरूम परिसर में सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो, स्लोगन एवं पंपलेट लगाने तथा वेटिंग एरिया में जागरूकता वीडियो निरंतर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त रात्रिकालीन वाहन चालकों को रिफ्लेक्टर जैकेट उपयोग के लिए प्रेरित करने, मोबाइल संदेशों के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने एवं स्कूलों व ग्राम सभाओं में नियमित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिनांक 02 जनवरी 2026 को सागर जिले के प्रमुख नगरों में राइडर्स रैली आयोजित की जाएगी तथा टोल नाकों पर सड़क सुरक्षा सामग्री के स्टॉल लगाने को प्रोत्साहित किया जाएगा। कृषि उपज मंडियों एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था एवं डिवाइडरों की दृश्यता सुधारने हेतु संबंधित विभागों को पत्र प्रेषित किए जाएंगे। अंत में सभी संबंधित विभागों एवं डीलरों से समन्वित प्रयास कर सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने की अपील की।





