

सर्दी में राहत का सहारा बने कुन्नू राजा, जरूरतमंदों में बांटे कंबल। गिरजा शंकर अवस्थी ब्यूरो बांदा
महोबा जनपद की कुटिया ग्राम पंचायत उटिया में समाजसेवा का एक प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया है। पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी अरुण कुमार सिंह उर्फ कुन्नू राजा ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की।
कड़ाके की ठंड के बीच जब निर्धन वर्ग के लोग ठिठुरने को मजबूर हैं, ऐसे समय में कुन्नू राजा द्वारा किया गया यह सेवा कार्य जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली और उन्होंने इस नेक पहल के लिए समाजसेवी का आभार जताया।
इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह उर्फ कुन्नू राजा ने कहा कि “सेवा ही मेरा धर्म है। जब तक संभव होगा, गरीब और असहाय लोगों की मदद करता रहूंगा।” उन्होंने समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील की।
उनका यह सेवा भाव न केवल गरीबों को राहत देता है, बल्कि समाज को मानवता, सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी देता है।









