A2Z सभी खबर सभी जिले की

सर्राफा – व्यापारी की आंख में मिर्ची डालकर हुई लूट

बहुआस के सर्राफा व्यापारी से आभुषण लूट कर बदमाश हुए फरार

सर्राफा – व्यापारी की आंख में मिर्ची डालकर हुई लूट

बहुआस के सर्राफा व्यापारी से आभुषण लूट कर बदमाश हुए फरार

 

हाटा कुशीनगर मोतीचक क्षेत्र में दिनदहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी से बड़ी लूट की वारदात हुई है। बदमाशों ने व्यवसायी की आंखों में मिर्च डालकर करीब 3.10 लाख रुपये नकद और आभूषण लूट लिए। जानकारी के अनुसार, सिरिसिया नहर की ओर जा रहे सर्राफा व्यवसायी संदीप वर्मा को तीन बाइक सवार बदमाशों ने रोका। उन्होंने संदीप की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और गोली मारने की धमकी देकर उनका बैग छीन लिया। व्यवसायी के बैग में लगभग 10 हजार रुपये नकद और करीब तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण थे। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। संदीप वर्मा ने बताया कि बदमाशों ने अचानक उनकी बाइक रोककर आंखों में मिर्च डाली और बैग लूट लिया। जाते समय उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। संदीप ने बताया कि उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए बदमाशों के सामने हाथ जोड़े। घटना की सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके। इस लूट की वारदात से क्षेत्र के व्यापारियों में चिंता का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!