A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेशसागर

सार्वजनिक तिसाला पूजा हर्षोल्लाह के साथ मनाई गई

सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में सदर (केंट) में सालों से एक विशेष पूजा की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है,जिसे तिसाला पूजा के नाम से जानते हैं।इस तिसाला पूजा में लोग बड़ी श्रद्धा एवं विश्वास के साथ बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।इसी क्रम में नरयावली विधायक ने सार्वजनिक तिसाला बड़ी पूजा में शामिल हुए।उन्होंने पावन अवसर पर क्षेत्र की प्रगति एवं समृद्धि की मंगल कामनाएं की।सदर,सागर में केशरवानी समाज द्वारा यह परंपरा लगातार निभाई जा रही है।आपदा और बीमारियों से बचने के लिए आज भी लोग तिसाला पूजा करते हैं।भक्तों की सुख-समृद्धि और बुरी बलाओं से रक्षा के लिए अनेक वर्षों से निकलने वाली सार्वजनिक तिसाला बड़ी पूजा धूमधाम से अखाड़ों और ढोल ढमाकों के बीच शोभा यात्रा निकाली गई।इस तिसाला पूजा में श्रद्धालुओं के नारियल एवं नींबू से उताराकर सभी बलाओं को विसर्जित किया जाता है।विधायक ने शोभायात्रा में शामिल समस्त अखाड़ा दल के उस्तादों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

Back to top button
error: Content is protected !!