A2Z सभी खबर सभी जिले की

सिकंदराराऊ मैं आयोजित संगोष्ठी का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह चौहान

ऊर्जा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों को जायदा से जायादा जागरूक करने के लिए एक बैठक का आयोजन मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी स्थित आरपीएस इंटरप्राइजेज पर किया गया। जिसका फीता काट कर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह चौहान द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर भाजपा नेता बृजेश सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत
लोगों के घरों पर सब्सिडी के साथ कनेक्शन लगाये जा रहे हैं। इसके तहत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के यहां पर निशुल्क बैंक के माध्यम से लोन करा कर सोलर प्लेट लगाई जाएगी। चौहान में मौजूद लोगों से आह्वान किया कि वह प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करते हुए जायदा से ज्यादा अपने घरों मकानों तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर सोलर कनेक्शन लगवाए जिससे देश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके। इस मौके पर विपिन लाल, राजेंद्र सूफी, नेम सिंह जाटव, भगवान दास माहौर, रोबिन, राहुल, पंकज, अमन गुप्ता, मुनमुन सोलंकी, सुधीर गुप्ता, आशुतोष द्विवेदी, इरशाद, स्पर्श, अंकुश आदि मौजूद थे।
Back to top button
error: Content is protected !!