
श्रावस्ती इकौना के संजय पार्क पर 12 नवम्बर से लगातार धरने पर पीड़ित परिवार बैठा है जिसमें आज मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती धरने स्थल पर पहुंचे जहां पर डॉ अवनीश कुमार तिवारी को हटाने के मामले पर पीड़ित परिवार व किसान यूनियन के लोगों ने कार्यवाही न होने पर सीएमओ को बंधक बना लिया। जिसमें क्षेत्राधिकारी इकौना, उपजिलाधिकारी इकौना उपस्थित रहे। किसान यूनियन के पदाधिकारी ने सीएमओ श्रावस्ती के मोबाइल से जिलाधिकारी श्रावस्ती से बात भी की लेकिन बात अभी बनी नहीं अब धरना प्रदर्शन एक बड़ा रूप लेने को तैयार है जिसमें भीम आर्मी व किसान यूनियन के लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हैं l*सुई मामला का धागा पकड़ रहा तूल* संवाददाता सूर्यकुमार मन्नू
श्रावस्ती इकौना के संजय पार्क पर 12 नवम्बर से लगातार धरने पर पीड़ित परिवार बैठा है जिसमें आज मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती धरने स्थल पर पहुंचे जहां पर डॉ अवनीश कुमार तिवारी को हटाने के मामले पर पीड़ित परिवार व किसान यूनियन के लोगों ने कार्यवाही न होने पर सीएमओ को बंधक बना लिया। जिसमें क्षेत्राधिकारी इकौना, उपजिलाधिकारी इकौना उपस्थित रहे। किसान यूनियन के पदाधिकारी ने सीएमओ श्रावस्ती के मोबाइल से जिलाधिकारी श्रावस्ती से बात भी की लेकिन बात अभी बनी नहीं अब धरना प्रदर्शन एक बड़ा रूप लेने को तैयार है जिसमें भीम आर्मी व किसान यूनियन के लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हैं l








