सुसनेर।नगर परिषद में महादलित परिसंघ की मांग में से एक मांग कर्मचारियों को ड्रेस हेतु नगर परिषद ने स्वीकृत कर मंगलवार की दोपहर कर्मचारियों को ड्रेस वितरण की गई जिसमें 45 पुरुष एवं 35 महिला शामिल है महादलित परिसंघ के जिला अध्यक्ष दिलीप कलोशिया द्वारा बताया गया कि कर्मचारियों को काम करते वक्तओर शासकीय धार्मिक कार्यक्रम में काम करते वक्त पहचान में बड़ी परेशानी आती थी जिस वजह से कर्मचारियों को ड्रेस की आवश्यकता थी हमारे द्वारा उठाई मांग को नगर परिषद अधिकारी द्वारा स्वीकार किया ओर सभी कर्मचारियों को ड्रेस वितरण की गई ड्रेस वितरण कार्यक्रम में स्टोर कीपर अखलाक खान, जमील उर रहमान सहित बड़ी संख्या में परिषद के कर्मचारी मौजूद थे।