घायल महिला को अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाते विधायक बापू सुसनेर। गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे सुसनेर विधायक अपने विधानसभा वासियों के यहां शादी समारोह में जा रहे है उसी बीच बडौद मार्ग पर कांगनीखेड़ा फंटे के पास तेज हवा से बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई जिसमें बाइक सवार रोजान बाई ग्राम चिपीया घायल हो गई। उसी समय वहां से सुसनेर विधायक भेरूसिंह परिहार बापू आलोट शादी कार्यक्रम में जा रहे थे।महिला को घायल देख विधायक बापू ने गाड़ी रोक तुरंत महिला को अपनी गाड़ी में बिठाया और जिला अस्पताल पहुंचाया जहां महिला का इलाज जारी होने के बाद विधायक पुनः अपने कार्यक्रम के लिए रवाना हुवे। अगर हर जिम्मेदार नागरिक इसी तरह एक दूसरे की मदद करता रहे तो हम कही जिंदगीयो को बचा सकते है।
वंदे भारत न्यूज से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,