A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरहरदोई

(हरदोई) ओमफो मोमो रेस्टोरेंट में चिली पोटेटो में निकले तले कीड़े

हरदोई जिले के शाहाबाद नगर में बस स्टैंड स्थित ओमएफओ मोमो रेस्टोरेंट में चिली पोटैटो में बड़ी मात्रा में तले हुए कीड़े निकले। शिकायत करने के लिए पहुंचे लोगों को देखकर रेस्टोरेंट मालिक रेस्टोरेंट से निकल लिया। अगर आप अपने बच्चों को फास्ट फूड खिलाना चाहते हैं तो बहुत होशियारी के साथ खरीदारी करनी पड़ेगी। नगर के बस स्टैंड स्थित रेस्टोरेंट ओमफो मोमो से गिगियानी निवासी डॉक्टर अमरीश कुमार ने चिली पोटैटो मंगवाया। अमरीश कुमार के अनुसार उन्होंने जब पैकिंग खोलकर चिली पोटैटो प्लेट में डालें तो उसमें बड़ी मात्रा में तले हुए कई प्रकार के कीड़े निकले। उन्होंने तुरंत चिली पोटैटो को पैक कर दिया और शिकायत करने के लिए अपने दोस्तों के साथ ओमफो मोमो रेस्टोरेंट पहुंचे और पैकिंग खोल कर उसे चिली पोटैटो दिखाए। तो रेस्टोरेंट मालिक ने बहस करना शुरू कर दिया और बताया पैकिंग खोलने के बाद प्लेट में कीड़े गिरे होंगे। बात ज्यादा बढ़ने पर रेस्टोरेंट मालिक अपना रेस्टोरेंट से निकल लिया। अमरीश कुमार ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपेंद्र कुमार सिंह से शिकायत दर्ज कराई है और रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल ओमफो मोमो रेस्टोरेंट पर इससे पहले भी मक्खियां और कीड़े निकलने की शिकायतें आ चुकी हैं। रेस्टोरेंट संचालक द्वारा अपने कार्य में कोई परिवर्तन नहीं किया गया और लगातार इस रेस्टोरेंट से शिकायतें आ रही हैं। इस तरह से तले हुए कीड़े निकलने से स्पष्ट होता है कि फास्ट फूड का सेवन करने वाले बच्चे और महिलाएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो सकते हैं।

VAIBHAV SHRIVASTAVA HARDOI UP

VANDE BHARAT LIVE TV NEWS DISTRICT HEAD HARDOI UTTAR PRADESH
Back to top button
error: Content is protected !!