A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

हाटा नगर पंचायत में जाम की बड़ी समस्या अतिक्रम और भारी वाहनों से जाम की समस्या उत्पन्न

 

हाटा नगर पंचायत में जाम की गंभीर समस्या, अतिक्रमण और भारी वाहनों से आम जनजीवन प्रभावित

चैनपुर प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में आएदिन लगने वाले जाम ने आम जनता की परेशानियां बढ़ा दी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य बाजार क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण, सड़क किनारे लगे ठेले तथा उत्तर प्रदेश की ओर से आने-जाने वाली बड़ी गाड़ियों के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से फैले ठेले और दुकानों का सामान सड़क की चौड़ाई को लगातार कम कर रहा है। वहीं, भारी वाहनों के अनियंत्रित प्रवेश से हालात और बिगड़ जाते हैं। नतीजतन, थोड़ी-सी आवाजाही भी घंटों की परेशानी में बदल जाती है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जाम का सबसे अधिक असर स्कूली बच्चों और मरीजों पर पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चे समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पाते, जबकि एंबुलेंस सेवाएं भी जाम में फंसकर देरी का शिकार हो जाती हैं। कई बार गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

लोगों का यह भी कहना है कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई के दावे तो किए जाते हैं, लेकिन उसका कोई स्थायी असर जमीन पर नजर नहीं आता। कुछ दिनों की सख्ती के बाद हालात फिर पुराने ढर्रे पर लौट आते हैं। स्थानीय व्यापारियों और वाहन चालकों द्वारा नियमों की अनदेखी लगातार जारी है।

नगर पंचायत हाटा के निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण हटाने, ठेला व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और भारी वाहनों के प्रवेश के लिए निश्चित समय व रूट तय करने जैसी ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि जाम की समस्या से स्थायी निजात मिल सके और आम जनजीवन सामान्य हो सके।

 

( कैमुर से अफसार आलम की रीपोर्ट)

Back to top button
error: Content is protected !!