

- जिल्हा प्रतिनिधी:-डॉ.पंजाबराव खाडे. 8806356595। “अकोला नये बस स्टॅण्ड के सामने दो साल पुर्व बने अंडर पास मे पाणी मे तैरती लाश। प्रशासन की बेदखली। कंत्राटदार, प्रशासन पर लगे सदोष मनुष्यवध का गुन्हा। स्थानिक जनता की मांग…!
कहते है विज्ञान,मे खोज प्रगती ईंसान के जीवन मे बहुत मायने रखती है। बशर्ते वह ईमानदारी से हो। पर अकोला सिटी मे प्रगती और सूधार के नाम पर जनता को परेशान कर कंत्राटदार द्वारा टावर से लेकर प्रमिलाताई ओक हाल तक अंडरपास बनाया गया। पाणी का निसरा न होने के कारण हर मोटर सायकल स्वार को हर बार दिक्कत होती है। पर प्रशासन,कंत्राटदार के साथ साथ प्रतिनिधी को कोई लेनदेन नही। दोन दिन पुर्व अंडरपास मे एक नौजवान की तैरती लाश मिली पर,प्रशासन बिनधास्त है। क्यो ना प्रशासन, कंत्राटदार, पर सदोष मनुष्यवध का गुन्हा दाखिल हो। ?ऐसी जनता की मांग उठ रही है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]










