A2Z सभी खबर सभी जिले की

सुदामा सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूलमें 77वां गणतंत्र दिवस समारोह:देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह रहे मुख्य अतिथि

 

बलिया बैरिया: क्षेत्र के सुदामा सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने देश की आन बान शान की रक्षा का संकल्प लिया। 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ पूर्व विधायक बैरिया श्री सुरेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर किया।
मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह ने अपने संदेश में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना तन, मन और धन सब कुछ न्योछावर कर हमें स्वतंत्रता रूपी जो उपहार दिया है, हमें उसकी रक्षा करनी है। एक शिक्षित, दूरदर्शी, ईमानदार एवं निर्भीक नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास में योगदान करना है।
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रबन्धक दिनेश सिंह ने अंगवस्त्रम एवं श्रीराम की प्रतिमा भेटकर मुख़्य अतिथि का स्वागत किया। प्रधानाध्यापक रामकुमार सिंह ने आभार ब्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!