
बलिया।पी एम श्री विद्यालय अमृतपाली में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को भव्य रूप से सजाया गया और विद्यार्थियों व शिक्षकों में राष्ट्रप्रेम की भावना देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं माँ भारती तथा सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासन और एकता का परिचय दिया। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित आदर्श प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय पीहू ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारतीय संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने छात्रों से एक जिम्मेदार, जागरूक और अनुशासित नागरिक बनने का आह्वान किया।इस अवसर पर प्रतिमा उपाध्याय (प्रधानाध्यापिका)पल्लवी सिंह (सहायक अध्यापिका)निरुपमा सिंह (शिक्षा मित्र)कविता यादव (शिक्षा मित्र)आँगन बाड़ी विभाग से शांति मिश्रा ,भागमनी देवीमीना देवी (रसोइयाँ)सीता देवी ( रसोइया) अंजू देवी (रसोइयाँ) संतोष चौरसिया ग्राम प्रधान एवंअन्य गाव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।









