A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस पूरी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

नरवाना 26 जनवरी उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस पूरी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । स्थानीय नई अनाज मंडी मेला ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड का निरीक्षण किया। समारोह में एसडीएम जगदीश चंद्र एवं डीएसपी कमलदीप राणा विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में सब डिविजनल ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट श्री संदीप जाखड़ व ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री अश्वनी गुप्ता की गरिमामई उपस्थिति रही । समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद विज ने कहा कि गणतंत्र दिवस के पावन पर्व के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की लंबी गौरव गाथा जुड़ी हुई है । देश के ज्ञात-अज्ञात राष्ट्र भक्तों एवं शहीदों की शहादत को भारतीय हमेशा याद रखेंगे । वर्ष 1950 में 26 जनवरी को सभी देशवासियों को संवैधानिक आजादी प्राप्त हुई । विधायक विज ने कहा कि हिंदुस्तान के लोग अपने भाग्य के स्वयं विधाता हैं। 77 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मैं आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मैं यहां पर उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानियों का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूॅं । आज मैं स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन करता हूॅं, जिनके अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है। इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ और छोटे-बड़े,अमीर-गरीब सभी नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार प्राप्त हुआ साथ ही देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए हमारे मौलिक कर्तव्य भी निर्धारित हुए । जिनका हमें राष्ट्र एवं समाज हित में सकारात्मक निर्वहन करना चाहिए।
विधायक विज ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से ही भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है। इसका श्रेय हमारे उन राजनेताओं को, यहां के कर्मठ किसान मजदूर को, कारीगरों को तथा साइंसदानों को जाता है जिन्होंने दिन-रात एक करके इस देश को विकास की गति प्रदान की। आज हमारा भारत देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चहुंमुखी प्रगति कर रहा है । देश की प्रगति के इस सफर में हरियाणा का भी महत्वपूर्ण योगदान है। मुझे यह कहते हुए गर्व है कि हरियाणा ने भी प्रदेश के सामाजिक, आर्थिक विकास को नए आयाम प्रदान किए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलों में हमने नई ऊंचाइयों को छुआ है। मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी के कुशल नेतृत्व में आज हर सरकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगून, लाडो लक्ष्मी योजना, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बीपीएल कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कंम्पयूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र के खाते में जाता है। हमने सरकारी कर्मचारियों के लिए चिकित्सा सुविधा में कैशलेस प्रणाली को भी लागू किया है। जिस प्रकार परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है उसी प्रकार कृषि क्षेत्र में मेरी फसल -मेरा ब्योरा पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोड़ा गया है। फसल बिक्री की राशि, खराब्बे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी -मेरी विरासत, धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि इस पोर्टल के माध्यम से सीधे ही किसान के खाते में जमा की जाती है। पराली प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 412 करोड रुपए से अधिक की राशि वितरित की गई है। राज्य की 330 गौशालाओं में दो मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाए जा रहे हैं। हमारा गांव जगमग गांव योजना के तहत 6019 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक लगभग 50563 सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं।
आज खेल जगत में हरियाणा का बड़ा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही है। प्रदेश भर में 1472 खेल नर्सरिया भी स्थापित की गई है । आईये 77 वें गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर हम अपनी महान संस्कृति परंपराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए देश और प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, खुशहाल और विकसित बनाने के लिए एक जुट होकर काम करने का संकल्प ले।
समारोह में परेड कमांडर गुरमीत सिंह पीएसआई की अगुवाई में हरियाणा पुलिस पुरुष एवं महिला की टुकड़ी, कालेज के एनसीसी लड़की एवं लड़के तथा आईटीआई की परेड टुकड़ियों ने प्रभावशाली मार्च पास्ट में हिस्सा लिया । उपरोक्त टुकड़ियों का नेतृत्व क्रमशः प्लाटून कमांडर पीएसआई सोनू , एनसीसी कमांडर ज्योति व राहुल , राजकीय आईटीआई कमांडर रींकू, ज्ञान सागर आईटीआई मुस्कान, ज्ञानेन्द्रा पब्लिक स्कूल कुमारी जैसमीन, बैंड प्लाटून कमांडर हरेंद्र ने किया ।
कार्यक्रम में डीबीके पब्लिक स्कूल नरवाना, ज्ञानेन्द्रा पब्लिक स्कूल कालवन, शिक्षा भारती स्कूल उझाना, श्याम बाल वाटिका स्कूल नरवाना, वेदांता इंटरनैशनल स्कूल कलौदा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना, एस डी पब्लिक स्कूल नरवाना की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और रिहर्सल का समापन आदर्श बाल मंदिर नरवाना स्कूल के विद्यार्थियों की टीम द्वारा गाए राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। महिला बाल विकास , कृषि विभाग, पशु पालन विभाग,जन स्वास्थ्य विभाग , आईटीआई नरवाना व वन विभाग द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम से पहले विधायक प्रमोद विज ने स्थानीय नवदीप स्टेडियम में शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और कार्यक्रम समापन के बाद नागरिक अस्पताल में जाकर मरीजों को फल वितरित किए । समारोह में नायब तहसीलदार रणबीर सिंह, बीडीपीओ तरुण सुथार, बीईओ सन्तोष शर्मा, मार्केट कमेटी सचिव पूजा, एसएचओ शहर नरवाना आत्मा राम, एसडीओ नवीन मुंडे, डॉ सुनील दलाल, ओमपाल , नगर परिषद चेयरपर्सन मुकेश देवी, उपप्रधान शशीकांत शर्मा, पूर्व विधायक पीरथी नम्बरदार, मार्केट कमेटी चेयरमैन अमित ढाकल, सत्यप्रकाश सैनी, हंसराज समैण, मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, सुरेंद्र प्रजापति, वीरेंद्र नैन, सुरेश पांचाल, सत्यवान बेदी, सुनीता ब्यान , मन्नू छाबड़ा, शीशपाल भाणा , स्टेज संचालक डॉ जगदीप राही व नरेश वत्स सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!