A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेहरियाणा

जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन

  • जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन

देशभक्ति के नारों से गूंजा नूंह, तिरंगे के रंग में रंगा माहौल

नूंह । विश्राम कुमार मीणा,उपायुक्त नूंह के दिशानिर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला रेड क्रॉस सोसाइटी नूंह द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रेड क्रॉस के सचिव महेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर की, जिसके साथ ही यात्रा का शुभारंभ हुआ।

रैली में शामिल प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा थामे नगर के मुख्य मार्गों पर मार्च करते हुए “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारे लगाए। इन नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा। जगह-जगह आम नागरिकों ने भी तिरंगे लहराकर रैली का स्वागत किया और इसमें शामिल होकर देश के प्रति अपने प्रेम का इज़हार किया।

यात्रा का उद्देश्य आमजन को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान, देश की एकता, अखंडता और आपसी भाईचारे के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा। इस दौरान प्रतिभागियों ने लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करने का संदेश दिया।

इस मौके पर रेड क्रॉस स्टाफ के सदस्य महेश सिंह मलिक, नरेश कुमार, नितिन वर्मा और अक्षय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान का प्रतीक है, और इसका सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है।

रैली के दौरान शहर के चौराहों और गलियों में देशभक्ति गीत बजते रहे, जिससे माहौल और भी जोशीला हो गया। बच्चे, युवा और बुज़ुर्ग—सभी ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और तिरंगे के साथ फोटो खिंचवाकर इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बना लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!