A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

बार में बदमाशी बर्दाश्त नहीं, क्या बोले SSP

राँची : राजधानी रांची के बार के भीतर उठने वाली हल्की सी चिंगारी भी अगर आग बनी, तो जिम्मेदारी सीधे बार संचालकों की होगी। किसी भी हालत में अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं होगी। आज कोतवाली थाना परिसर में रांची पुलिस कप्तान राकेश रंजन ने शहर के बार संचालकों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में कोतवाली DSP, सदर DSP समेत कई थाना थानेदार मौजूद रहे। SSP ने कहा कि बार के अंदर मारपीट, झगड़ा या अव्यवस्था किसी भी हालत में स्वीकार नहीं होगी। बार में काम करने वाले हर कर्मचारी, खासकर बाउंसरों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। किसी भी छोटी-बड़ी झड़प की तुरंत सूचना स्थानीय थाना को देना अनिवार्य है। SSP ने साफ शब्दों में चेताया कि पुलिस का मकसद यही है कि बार के भीतर शुरू हुआ विवाद सड़क तक न पहुंचे, ताकि आम लोगों की सुरक्षा और शहर की शांति बनी रहे। बैठक में यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि निर्देशों की अनदेखी करने वाले बार संचालकों पर कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।लापरवाही या ढिलाई को सीधे कानून से टकराव माना जायेगा। शहर की रातों को सुरक्षित रखने के लिये प्रशासन ने कमर कस ली है। रांची पुलिस का संदेश साफ है कि नियम मानिये, नहीं तो कार्रवाई तय

Back to top button
error: Content is protected !!