अन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलसड़क परिवहनसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और विकाससरायकेलास्थानीय समाचार

भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य पथ पर बुलेरो और बाइक की भिड़ंत, दो की मौत, एक गंभीर घायल

भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य पथ पर बनसानी ईंट भट्ठा मोड़ के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सामने से आ रही बुलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य पथ पर बनसानी ईंट भट्ठा मोड़ के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सामने से आ रही बुलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही भवनाथपुर पुलिस और खरौंधी के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों और मृतकों को निजी वाहन से भवनाथपुर सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने पंचिया देवी (60 वर्ष), पति पुनीत उरांव, निवासी मुकुंदपुर (केतार) और विनय सिंह (30 वर्ष), पिता भुनेश्वर सिंह, निवासी कोशलीबार (खरौंधी) को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल मनीष सिंह, पिता चंद्रदेव सिंह, निवासी कोशलीबार का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, विनय सिंह और मनीष सिंह बाइक पर सवार होकर अपने ननिहाल मुकुंदपुर से नानी पंचिया देवी को लेकर कोशलीबार लौट रहे थे। इसी दौरान बनसानी ईंट भट्ठा के पास सामने से आ रही यूपी नंबर की बुलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दो की मौत हो गई।

भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु गढ़वा भेज दिया है। हादसे में शामिल बुलेरो और बाइक को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!