A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

राष्ट्रीय मानवअधिकार सामाजिक न्याय आयोगकी विशेष बैठक में वृहद वृक्षारोपण फैसला

सक्ती -राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की विशेष बैठक में वृहद वृक्षारोपण फैसला

मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय आयोग सामाजिक सरोकार के दायित्वों के प्रति सर्वथा सजग…अधिवक्ता चितरंजय पटेल

सक्ती समाचार -राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग सामाजिक सरोकार के कर्तव्यों के प्रति सर्वथा सजग रहकर अंचल में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, यह बात राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि हमारा संगठन एक परिवार की तरह है जहां सदस्य परस्पर परिवार भाव से सामाजिक न्याय के कार्यों को अंजाम देते हैं जो इस बात साबित हुई कि विशेष बैठक के बाद महिला सेल के जिला सचिव श्रीमती मांडवी साहू के जन्मदिवस को सभी सदस्यों ने केक कटकर मनाते हुए उसे जन्म दिवस की शुभ बधाइयां दी।
आज की बैठक में सदस्यो ने मडकू द्वीप और राम लला तीर्थ दर्शन यात्रा पर जाने का निर्णय लिया तो वहीं जिले के विभिन्न स्थानों में वृहद वृक्षारोपण के लिए सहमति व्यक्त किया तो वहीं संगठन के नारीशक्तियों ने रक्षा बंधन पर्व पर जिला जेल प्रशासन की अनुमति पर अभिरक्षा में निरुद्ध बंदियों को राखी बांध कर सामाजिक सरोकार का परिचय देने का प्रस्ताव रखा जिस पर सबने प्रसन्नता जताई।
आज इन पलों में संगठन जिला अध्यक्ष महेंद्र बरेठ, मीडिया सेल के योम लहरे, उदय मधुकर, रेवतीनंदन पटेल, फागूलाल, महिला सेल के कांता यादव, पुष्प यादव, भुनेश्वरी गबेल, तिलेश्वरी बरेठ, संतोष लाल,दलेश साहू आदि कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही तो वहीं सभी सदस्यों ने घनश्याम वाटिका में देव एवम औषधि पौधा आंवले का रोपण किया ।

Back to top button
error: Content is protected !!