भीलवाड़ा/केशव मिश्रा
।
श्री मैथिल ब्राह्मण महासभा जिला भीलवाड़ा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज गोकुल वाटिका में संपन्न हुई। बैठक में समाज के आगामी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया तथा दिनांक 7 फरवरी, शनिवार को आयोजित होने वाले पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में शपथ ग्रहण समारोह को भव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा सभी सदस्यों ने अपने सुझाव रखे।
इस अवसर पर महासभा के संरक्षक डॉ. सी. के. शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र झा, जिला कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, अध्यक्ष श्रीमती भूमिका शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना झा, महिला प्रकोष्ठ की सचिव श्रीमती पुष्पेंद्र सिंह एवं उपाध्यक्ष श्रीमती आशा दुबे सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने समाज को संगठित कर सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर बल दिया।
2,505 Less than a minute









