
पाली: बड़ी खबर पुलिस के ऊपर लगे गंभीर आरोप*
गाड़ी के कागज दिखाने को लेकर पुलिस का शक्ति से पेश आने का आरोप
मारपीट के बाद अधेड़ की बिगड़ी तबीयत, परिजन सोजत हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद मामले ने तुल पकड़ लिया, परिवार व समाज के लोगों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगा डाला , लोग सड़क पर उतर आए और विरोध करने लगे
मामला चांडावल पुलिस थाने का है मृतक नागौर निवासी हरचंद बंजारा जो तिरपाल बेचने का काम करते थे , थाना क्षेत्र से गुजरते वक्त पुलिस ने उनको रोका और पुछतास की इस दौरान मामला बढ़ गया वही परिजन और समाज के लोग निष्पक्ष जांच कर न्याय की मांग कर रहे है




