
अलवर जिले के कठूमर विधानसभा क्षेत्र में डीजे पर अश्लील संगीत एवम बहुत ही तेज ध्वनि से जन साधारण बहुत परेशान हैं कभी कभी तो अकारण ही देर रात एवं दिन में डीजे पर अश्लील संगीत और बहुत तेज ध्वनि में बजने वाले संगीत से जन साधारण का दैनिक दिनचर्या तो बाधित हो ही रही है साथ ही डीजे पर अश्लील संगीत की भरमार से संपूर्ण नारी शक्ति घोर अपमान और शाब्दिक बलात्कार दिन रात हो रहा है परंतु पुलिस प्रशासन पता नहीं इस बात को नजरंदाज कर रहा है और कमाल की बात तो ये है की डीजे बजाने वाले इस वेशर्मी को पुलिस प्रशासन द्वारा मान्यता प्राप्त बता रहे है जबकि पुलिस प्रशासन को इस बात का आभास तक नही है आप को बता दें इतिहास गवाह है महाभारत में एक नारी शक्ति का अपमान होने पर कितना विश्व युद्ध हुआ था आज भी कुरुचेत्र की भूमि रक्कतमय है तो सोचो आज खुल्ले आम अश्लील संगीत के माध्यम से संपूर्ण नारी शक्ति का शाब्दिक बलात्कार किया जा रहा है और शासन प्रशासन इस बात को लेकर मोन है और आप को बता दें तेज ध्वनि प्रदूषण के कारण मनुष्य जीवन अंगिनित बीमारियों का शिकार हो रहा है जिसका जनता को आभास तक नही है असहनीय हृदय विदारक तेज ध्वनि से माइग्रेन,हार्ट बीट अनियंत्रित हो कर दिल का दौरा ब्लड प्रेशर,केंसर जैसी बीमारी का खतरा बढ़ने डीजे पर अश्लील संगीत एवम तेज ध्वनि प्रदूषण की अहम भूमिका है यदि इसे जल्द ही नियंत्रण में नहीं किया गया तो जन साधारण के लिए एवम भारतीय संस्कृति को नष्ट भ्रष्ट होने से कोई नहीं रोक पायेगा
लेख ,
बलदेव चौधरी










