A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

सागर,वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664* पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में चल रहे अवैध शराब परिवहन विरुद्ध विशेष अभियान के तहत, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मकरोनिया पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर डॉ. संजीव उइके एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया अजय कुमार सनकत के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 13/11/25 की रात्रि में मुखबिर सूचना पर बड़ी कार्रवाई की गई। 10वीं बटालियन रोड मुक्तिधाम के पास आपे वाहन क्रमांक MP15 ZN 3924 को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर वाहन से अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब कुल 61.680 लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत ₹50,540, जप्त की गई। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त किया गया। इस संबंध में आरोपियों,मे श्याम केसरवानी पिता मिठाईलाल केसरवानी, रमेश केसरवानी पिता मगनलाल केसरवानी (दोनों निवासी – भीतरी बाजार, सागर) के विरुद्ध अपराध क्रमांक 308/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। विवेचना जारी है कार्यवाही में योगदान देने वाले अधिकारी/कर्मचारी,थाना मकरोनिया की टीम—निरीक्षक रावेंद्र सिंह चौहान,परि.उनि. विजय पटैल,सउनि काशीराम सिंह,प्र.आर. 543 जानकी,आर. 1596 देवेन्द्र,आर. 1364 शुभम,आर. 442 मुकेश,आर.चालक 1450 बृजेश,म.आर. 493 दीक्षा का विशेष रूप से सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!