

अवैध शराब तस्करों व खुर्दा संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ डबवाली ने अवैध शराब हथकड़ की 14 बोतल सहित एक को दबोचा
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इन्द्र जीत
डबवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए स्पेशल स्टाफ डबवाली की टीम ने एक आरोपी को 14 बोतल अवैध शराब हथकड़ सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस बारे में प्रभारी स्पेशल स्टाफ डबवाली व एवीटी स्टाफ उप नि. रामफल ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान वकील सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी जगमालवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया एएसआई विजय कुमार अपनी के साथ गस्त पड़ताल अपराध की रोकथाम के लिए गांव जगमालवाली से मंडी कालांवाली की तरफ जा रहे थे । जब वे नजदीक इंडियन पेट्रोल पंप के पास पहुचे तो एक नौजवान लड़का सड़क किनारे खड़ा दिखाई दिया । जिसके पास एक प्लास्टिक की कैनी रखी दिखाई दी । जो उन्होंने अपनी टीम के साथ शक की बिनाह पर उक्त नौजवान लड़के को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम वकील सिंह निवासी जगमालवाली बताया । जो उन्होंने उक्त शख्स के पास रखी कैनी को चेक किया तो उसमें नाजायज शराब हथकड़ की बरामद हुई । जो आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा ।





