
आरएमपीएसयू विश्विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम के साथ हुआ वृक्षारोपण*
अलीगढ़।उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सहभागिता की दिशा में चलाए जा रहे विशेष अभियान एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृ वंदना को वृक्षारोपण के माध्यम से भावांजलि अर्पित करना है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में 750 से अधिक पौधे विभिन्न प्रजातियों के रोपित किए गए।जिसमें,नीम,अशोक,पीपल,आम,अमरूद,गुलमोहर,अर्जुन,कचनार,बेल,आंवला, नींबू,इमली,औषधीय,फलदार व छायादार वृक्षों को प्राथमिकता दी। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो०नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा हुआ।उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण मात्र एक औपचारिकता नहीं,बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक परंपरा,पर्यावरणीय जिम्मेदारी तथा अगली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ भविष्य की नींव है।एक पेड़ माँ के नाम जैसी पहल मातृवंदना को प्रकृति के साथ जोड़ने का एक अभिनव प्रयास है।पौधारोपण में कुलसचिव वीके सिंह,परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार,वित्त अधिकारी सुदर्शन, कार्यक्रम समन्वयक प्रो०नीता वार्ष्णेय डॉ शाहनवाज खान,प्रो०इन्दू वार्ष्णेय सहित विश्वविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक,शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने वृक्षारोपण किया।सभी प्रतिभागियों ने अपने द्वारा लगाए गए पौधों को अपनी माताओं के नाम समर्पित करते हुए यह संकल्प लिया कि वे इन वृक्षों की देखभाल व्यक्तिगत उत्तरदायित्व समझकर करेंगे।







