

बुरहानपुर सोमवार को मुस्लिम समाज की ईद के मौके पर बुरहानपुर मोमिन कांफ्रेंस द्वारा बुजुर्गों के घर जाकर ईद उल फितर की मुबारकबाद देते हुए उनका हाल चाल पूछा गया और उनसे दुआएं ली गई मोमिन कांफ्रेंस हर वर्ष ईद के मौके पर यह पहल करता है मोमिन कांफ्रेंस द्वारा भलाई के कई कार्य किये जाते हैं। सदर/अध्यक्ष रईस अंसारी द्वारा तफसील से जानकारी दी गई उनके द्वारा बताया गया कि मोमिन कांन्फ्रेंस कई वर्षो से लगातार ईद उल फितर के मौके पर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है और आगे भी ईद उल फितर के मौके पर यह ख़िदमात अंजाम दी जाती रहेगी। ईस मौके पर अध्यक्ष रईस अंसारी, तनवीर रजा बरकाती, अकरम जिया, नौशाद अली अंसारी, मोहम्मद उजैर, फ़ैज़ान अंसारी, नईम उल्ला बहादुर व अन्य साथीगण उपस्थित थे।










