A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

उत्तराखंड  की सर्वश्रेष्ठ कोतवाली बनी ज्वालापुर, एसएसपी ने किया सम्मानित

फुरकान अंसारी ज्वालापुर ग्रामीण सवाददाता

उत्तराखंड  की सर्वश्रेष्ठ कोतवाली बनी ज्वालापुर, एसएसपी ने किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उत्तराखण्ड की सर्वश्रेष्ठ कोतवाली का सम्मान प्राप्त करने के बाद कोतवाली ज्वालापुर पुलिस टीम ट्रॉफी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के कैंप कार्यालय पहुंची।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कोतवाली ज्वालापुर के समस्त स्टाफ से भेंट कर उन्हें इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। कप्तान द्वारा टीम के उत्कृष्ट कार्य, अनुशासन एवं बेहतर पुलिसिंग की सराहना करते हुए ₹2500/- नकद पुरस्कार तथा गुड एंट्री देने की घोषणा की गई।

एसएसपी डोबाल ने इस दौरान जनपद के अन्य थाना प्रभारियों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि सभी थाने ज्वालापुर कोतवाली से प्रेरणा लेते हुए अपने कार्यों में और अधिक सुधार लाएं तथा जनसेवा व कानून व्यवस्था को और मजबूत करें।

कोतवाली ज्वालापुर की इस उपलब्धि से जनपद पुलिस का मनोबल बढ़ा है और यह टीमवर्क व समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है।

Back to top button
error: Content is protected !!