A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

एकलव्य विश्वविद्यालय में पुस्तकालय दिवस पर कार्यक्रम

 

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में दिनांक 12 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस के अवसर पर आयोजन किया गया। यह आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय की माननीय कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवं माननीय कुलगुरु प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के कुशल निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ. एस आर रंगनाथन के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर कुलगुरू, कुलसचिव, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. शमा जे पी खानम, शिक्षा एवं पुस्तकालय विज्ञान अधिष्ठाता डॉ. स्वर्ण कौर, अधिष्ठाता प्रो.आर.सी. जैन, डॉ.अनिल पिम्पलापुरे, श्रीमती गीता कुमारी, श्रीमती इमरोजिया कुरैशी, डॉ. सुदेश बाला जैन, डॉ. कपिल साहू एवं साथ ही डॉ. रमाकांत त्रिपाठी, डॉ. शोभा उपाध्याय, श्री जमना प्रसाद अहिरवार, श्री पी.एल.श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिक्षा गेडाम, श्रीमती कीर्ति ,श्री केशव प्रसाद बंसवर्ती उपस्थित रहे I माननीय कुलगुरु ने पुस्तकालय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पुस्तकालय का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। पुस्तकें हमारे लिए द्रोणाचार्य का कार्य करती हैं, इसलिए हम सभी को अनिवार्य रूप से स्वाध्याय करना चाहिए। कुलसचिव, डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने भी पुस्तकालय एवं पुस्तकों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में भी पुस्तकों की महत्ता कम नहीं हुई है। पुस्तकों से ही सही जानकारी उपलब्ध होती है।कार्यक्रम की विषयवस्तु एवं अतिथियों का स्वागत पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने किया। डॉ. कुशवाहा ने डॉ. एस.आर. रंगनाथन के जीवन परिचय एवं उनके सिद्धांतों की वर्तमान प्रासंगिता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में सौ से अधिक विद्यार्थियों के साथ ही सभी विभाग के प्राध्यापकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में डॉ. स्वर्ण कौर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!