
मंचिरयाला जिला केंद्र में सोमवार को अम्मा माता आंगनवाड़ी पथ कार्यक्रम शुरू हुआ। इस अवसर पर रामनगर सेक्टर के एसीसी-2, 3, दोरागरीपल्ली 1, 2, मुस्लिम बस्ती-1 आंगनवाड़ी केंद्रों के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर आंगन वाड़ी केन्द्रों में ढाई से साढ़े तीन वर्ष तक के बच्चों को शामिल करने का अनुरोध किया गया। इन कार्यक्रमों में आईसीडीएस अधिकारियों और आंगन वाड़ी शिक्षकों ने भाग लिया।




