

एसएचओ सुनील सोढी ने गरीबों संग मनाई दीपावली, जरूरतमंदों के चेहरे पर खिली मुस्कान
रिपोर्टर इन्द्र जीत
लोकेशन कालावाली
कालावाली। दीपावली के शुभ अवसर पर कालावाली थाना प्रभारी एसएचओ सुनील सोढी ने गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के साथ दीपावली मनाकर समाज में मानवता की मिसाल पेश की।
एसएचओ सोढी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री और मिठाइयाँ वितरित कीं। दीपों के इस पर्व पर पुलिस द्वारा दिखाई गई यह संवेदनशील पहल लोगों के दिलों को छू गई।
थाना परिसर में एवं आसपास के इलाकों में जब बच्चों और बुजुर्गों को मिठाई व राशन का पैकेट मिला तो उनके चेहरों पर खुशी और रौनक साफ झलक रही थी। एसएचओ सुनील सोढी ने कहा कि “दीपावली का असली अर्थ तब ही पूरा होता है जब हम अपनी खुशियाँ दूसरों के साथ बाँटें।”
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कदम समाज में पुलिस और जनता के बीच विश्वास का पुल मजबूत करते हैं। दीपों की इस रात कालावाली पुलिस ने न केवल अंधकार मिटाया बल्कि जरूरतमंदों के दिलों में भी आशा की नई रोशनी जलाई










