A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान प्रदीप जैन ने दीपावली के शुभ अवसर पर दी बधाई, राजनीतिक हालातों पर चली लंबी बातचीत क्षेत्रीय राजनीति में मंथन के संकेत

कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान प्रदीप जैन ने दीपावली के शुभ अवसर पर दी बधाई, राजनीतिक हालातों पर चली लंबी बातचीत क्षेत्रीय राजनीति में मंथन के संकेत

रिपोर्टर इन्द्र जीत लोकेशन कालांवाली

दीपावली के शुभ अवसर पर सोमवार को हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं सिरसा से विधायक गोपाल कांडा में कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान प्रदीप जैन ने शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात सिरसा मैं कांडा निवास पर हुई, जहां प्रदीप जैन ने उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान दोनों के बीच कालांवाली और सिरसा क्षेत्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को लेकर भी लंबी बातचीत हुई। सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात केवल त्योहार की शुभकामनाओं तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि इसमें आने वाले राजनीतिक समीकरणों पर भी चर्चा हुई। प्रदीप जैन ने सिरसा जिले में किसान, आढ़ती और व्यापारियों से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखी, वहीं कांडा ने भी प्रदेश में बदलते राजनीतिक हालातों पर अपने विचार साझा किए। दीपावली के मौके पर हुई इस भेंट को राजनीतिक गलियारों में महत्वपूर्ण संकेत के रूप में देखा

मुलाकात मानी जा रही है। दीपावली आपसी भाईचारे का प्रतीकः कांडा

इस मौके पर पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि दीपावली प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का पर्व है। उन्होंने कहा यह त्योहार हमें एक-दूसरे से जुड़ने और समाज में सकारात्मकता फैलाने का संदेश देता है। राजनीति में भी संवाद और सहयोग की
जा रहा है। हाल ही में सिरसा और कालांवाली की राजनीति में नई हलचलें देखने को मिल रही हैं, ऐसे में प्रदीप जैन और कांडा के बीच की बातचीत को कई राजनीतिक विश्लेषक ‘भावी समीकरणों की भूमिका’ के तौर पर देख रहे हैं। जानकारों का कहना है कि प्रदीप जैन, जो कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के जिला सिरसा प्रधान हैं, व्यापारिक और किसान वर्ग में मजबूत पकड़ रखते हैं। वहीं गोपाल कांडी, सिरसा जिले की राजनीति में एक प्रभावशाली नाम हैं। दोनों का एक मंच पर मिलना आगामी चुनावी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक रणनीतिक भावना जरूरी है। कांडा ने प्रदीप जैन का स्वागत करते हुए कहा कि व्यापारियों और आढ़तियों का सिरसा की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है और प्रदेश की प्रगति में यह वर्ग अहम भूमिका निभा रहा है।

प्रदीप जैन ने साझा किए क्षेत्रीय मुद्दे:

प्रदीप जैन ने मुलाकात के दौरान सिरसा मंडी और कालांवाली क्षेत्र में किसानों व आढ़तियों की समस्याओं
पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार को मंडियों में फसल खरीद प्रक्रिया: को और पारदर्शी बनाना चाहिए ताकि किसानों और व्यापारियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा सिरसा और कालांवाली जैसे क्षेत्र कृषि पर निर्भर हैं। आहू‌ती और किसान एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सरकार यदि इन दोनों वगों के हितों का ध्यान रखे तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

राजनीतिक चर्चाओं में उठे कई स्थानीय मुद्दे
इस भेटवार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने कालांवाली नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों, सिरसा शहर की सड़क और सफाई व्यवस्था, तथा मंडी से जुड़े मामलों पर भी चचर्चा की। कांडों ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास
रहेगा। सूत्रों के मुताबिक, बातचीत में यह भी चचर्चा हुई कि आगामी समय में सिरसा जिले में राजनीतिक गठबंधन और स्थानीय नेतृत्व की नई भूमिकाएं कैसी हो सकती हैं। प्रदीप जैन ने इस दौरान अपने अनुभव और जमीनी हकीकत से जुड़े विचार साझा किए।

Back to top button
error: Content is protected !!