
आज अलवर के कस्बा खेड़ली में श्री गोपाल अहिर सेवा समिति द्वारा ,रक्तदान शिविर एवम राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर राज्य स्तरीय चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ इस अवसर पर तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ,कठूमर विधायक रमेश खिंची ,राजस्थान चीफ मनहोरा लाल शर्मा , वतन केसरी दैनिक समाचार ,का अध्यक्ष संजय गीजगाड़िया,माडल अध्यक्ष, शैलेंद्र चौहान ,एवम समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 51 किलो की पुष्प माला एवम अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया गया पत्रकार जगत में महोहत्र लाल शर्मा वतन केसरी दैनिक समाचार,एवम अन्य क्षेत्रीय पत्रकारो को सम्मानित किया गया साथ ही मानव समाज को बासुदेव कुट्टुब की विचारधारा वाले महान विभूतियों द्वारा रकदान किया गया 












