
कार्य में दक्षता और कठोर मेहनत सफलता की कुंजी : कुलपति
इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में विदाई समारोह हुआ। शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर कनिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों को सम्मान और स्नेह के साथ विदाई दी। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि हमेशा हमारे लिए देश सर्वोपरि होना चाहिए। उन्होंने कहा यह विदाई सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आपके द्वारा लिए गए संकल्पों की पुन: स्मृति है। कार्य में दक्षता और कठोर मेहनत ही सफलता की कुंजी है। विभागाध्यक्ष प्रो. फवाद खुर्शीद ने कहा कि यह विदाई केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि साथ बिताए गए पलों की अमिट यादों का प्रतीक है। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों गीत, नृत्य और संगीत ने समां बांध दिया। रैम्प वाक ने समारोह को और भी यादगार बना दिया। मिस्टर फेयरवेल रितिक गुप्ता, मिस फेयरवेल कनिका जैन, मिस इवनिंग कुमकुम व मिस्टर इवनिंग अक्षित को चुना गया। समन्वयक रामगोपाल सिंह रहे। इस अवसर पर डा. शोभित, डा. उमेश, डा. निशांत, डा. मिशवाह, डा. रजत, संस्कृति, मानसी, अंशु सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन पार्थ और अनन्या ने किया।










