A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

कालावाली के भाविप की भारत को जानो इन्टर स्कूल क्विज प्रतियोगिता -आज

रिपोर्टर इन्द्र जीत
दिनांक 23-11-25
स्थान कालावाली
जिला सिरसा
कालावाली के भाविप की भारत को जानो इन्टर स्कूल क्विज प्रतियोगिता -आज

कालांवाली भारत विकास परिषद शाखा कालांवाली द्वारा *भारत को जानो इन्टर स्कूल* लेवल कम्प्यूटराइज्ड क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज- *दिनांक -24 नवंबर* (सोमवार) को , सुबह – 10.00 बजे , *श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल,* औढा रोड , कालांवाली मे किया जा रहा है। जिसमें नगर के लगभग *सभी स्कूलों की 14 टीमें भाग लेंगी* , इस BKJ प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के विजेता (Top 2) प्रतिभागी, जूनियर – सीनियर वर्ग मे टीम के रूप मे भाग लेंगे !
प्रतियोगिता के संयोजक रवि सागर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए वताया कि भारत को जानो क्विज *प्रतियोगिता भाविप प्रांतीय टीम द्वारा के.बी.सी.की तर्ज पर कंप्यूटराइज करवाई जाएगी।* विजेता टीम 7 दिसम्बर 2025 को प्रांत स्तर पर होने वाले क्विज प्रतियोगिता में कालांवाली का प्रतिनिधित्व करेगी।
*कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय महासचिव श्री दीपक शर्मा जी (सिरसा ) करेंगें।* कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि श्री राज कुमार जिंदल अध्यक्ष कच्चा आढ़ती एसोसिएशन व मोहन लाल जिंदल वाईस चेयरमैन मार्किट कमेटी होंगे।* चेतन्य टेक्नो स्कूल के *प्रिंसिपल श्री परसाला प्रसाद विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।*

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!