
किसान सम्मन निधि कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
कुसमी। प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मन निधि की 20वीं किस्त आज देश भर के किसानों के खाते में हस्तांतरित की गई। सेवा सहकारी समिति कुसमी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सैकड़ो की तादाद में मौजूद लोगों ने देखा। उल्लेखनीय की सेवा सहकारी समिति कुसमी द्वारा उक्त कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के अवलोकन की व्यवस्था समिति कार्यालय प्रांगण में की गई थी। इस दौरान श्रीमती हीराबाई सिंह, बृजभूषण सेन , रामभद्र शुक्ला सचिव, मोतीलाल रजक शाखा प्रबंधक ,दल प्रताप सिंह ,मनीष तिवारी ,राजकुमार ,अरुण गुप्ता, बनवारी गुप्ता ,चंद्रपाल ,आशीष सिंह, राजेश सिंह और अन्य किसान बंधु शाहिद का पिता दांत में लोग मौजूद रहे।




