A2Z सभी खबर सभी जिले की

कोंच प्रखंड के मध्य विद्यालय खजुरी मे 100दिवसीय वाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चों के बीच वाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ दिलाया गया l

महिला एवं बाल विकास निगम गया एवं कवच परियोजना सेंटर डायरेक्ट स्वयंसेवी संस्था गया द्वारा दिनांक 05 दिसम्बर 2025 को कोच प्रखंड के मध्य विद्यालय खजुरी में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चों के बीच बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ दिलाया गया
सभी बच्चों के द्वारा शपथ लिया गया कि वे अपनी शादी 18 वर्ष से पहले ( लड़की)एवं 21 वर्ष से पहले (लड़के)तक नहीं करेंगे और अपने समुदाय में लोगों को जागरूक करेंगे कि लोग भी अपने लड़की की शादी 18 वर्ष और लड़का की शादी 21 वर्ष से पहले न करे
यदि कोई बाल विवाह की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्याप को देंगे
सभी बच्चो को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 और 112 के बारे बताया गया
सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से शपथ लिया कि अपने पंचायत और समुदाय को बाल विवाह मुक्त एवं बाल हितैषी पंचायत बनाने में मदद करेंगे कार्यक्रम में डॉo रश्मि वर्मा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस गया,बाल विकास योजना पदाधिकारी,कोच जिला मिशन समन्वयक Dhew महिला एवं बाल विकास निगम गया, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका आदि लोग की सहभागिता रही

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गयाजी बिहार

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!