A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजार

कौशल विकास केंद्र का लाइसेंस दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला “महा ठग” गिरफ्तार

बलौदाबाजार। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने कौशल विकास केंद्र का लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर महा ठग देवनाथ वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रार्थी राजकुमार वलेचा, निवासी बजरंग चौक, वलेचा मार्केटिंग, बलौदाबाजार से कुल ₹2,06,000 की ठगी की थी।

कौशल विकास केंद्र का लाइसेंस दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला “महा ठग” गिरफ्तार

बलौदाबाजार।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने कौशल विकास केंद्र का लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर महा ठग देवनाथ वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रार्थी राजकुमार वलेचा, निवासी बजरंग चौक, वलेचा मार्केटिंग, बलौदाबाजार से कुल ₹2,06,000 की ठगी की थी।

प्रार्थी द्वारा थाना सिटी कोतवाली में आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 04.12.2022 से 03.06.2024 के मध्य आरोपी देवनाथ वर्मा ने कौशल विकास केंद्र का लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर फोन-पे एवं नगद के माध्यम से रकम प्राप्त की थी।

रिपोर्ट पर अपराध क्र. 998/2025 धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी देवनाथ वर्मा (उम्र 34 वर्ष), निवासी ग्राम सूरजपुरा, थाना भाटापारा ग्रामीण को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी द्वारा ठगी की घटना को स्वीकार किया गया है।

आज दिनांक 15.10.2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!