A2Z सभी खबर सभी जिले की

क्योलड़िया (बरेली)। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर डिजिटल सशक्तिकरण की ओर प्रधानों का एक कदम पर प्रशिक्षण विकासखंड सभागार भदपुरा में प्रथम दिवस संपन्न हुआ।

राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य और महत्व पर परिचर्चा करते हुए गांव में कंप्यूटर के उपयोग की जानकारी दी। इंटरनेट आदि का उपयोग करते हुए छोटे-छोटे फायदे पर चर्चा हुई।

डिजिटल सशक्तिकरण की ओर प्रधानों का एक कदम- रवि शंकर गंगवार

-डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता पर भदपुरा में प्रशिक्षण शुरू

क्योलड़िया (बरेली)। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर डिजिटल सशक्तिकरण की ओर प्रधानों का एक कदम पर प्रशिक्षण विकासखंड सभागार भदपुरा में प्रथम दिवस संपन्न हुआ। जिसमें राज्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रार्थना से प्रथम सत्र का शुभारंभ हुआ। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य और महत्व पर परिचर्चा करते हुए गांव में कंप्यूटर के उपयोग की जानकारी दी। इंटरनेट आदि का उपयोग करते हुए छोटे-छोटे फायदे पर चर्चा हुई। स्मार्टफोन में मोबाइल और कंप्यूटर दोनों की खूबियां होती हैं जिससे कई काम एक ही उपकरण से किये जा सकते हैं। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं प्रतिपाल सिंह द्वारा स्मार्टफोन के चिन्ह, स्मार्टफोन के फायदे, बैंकिंग व ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग करते समय ध्यान देने योग्य बातें तथा बैंकिंग, मोबाइल पर खाता प्रबंधन, बिल भुगतान, फंड ट्रांसफर, ग्राहक सहायता, सुरक्षा विशेषताएं तथा अन्य सेवाओं पर जानकारी दी। इसी के साथ-साथ राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा पंचायती राज विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जानकारी देते हुए एक्स ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि की जानकारी दी गई। खेल के माध्यम से कंप्यूटर के पार्ट्स और उनके कार्य के बारे में परिचर्चा की। समापन सत्र पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रवि शंकर गंगवार ने कहा कि प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास के साथ ही साथ प्रदेश और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं घर-घर तक पहुंचती हैं। प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, मुकेश, जगदीश प्रसाद, अनीश खा, मोहम्मद रफीक, दुर्गा प्रसाद आदि प्रधानों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राज पाल सिंह, खंड प्रेरक संजीव कुमार, अतुल कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। एडीओ पंचायत रवि कांत यादव ने बताया कि प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!