

जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
धार । क्षत्रिय सर्ववर्गीय जायसवाल समाज द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर निजी गार्डन में भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। समाज के आराध्य देव की जन्म जयंती पर समाज द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन भी आयोजित किए गए। इस दौरान
समाज एवं महिला मंडल ग्रुप के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज की 25 प्रतिभाओं को मंच से सम्मानित किया गया।समाज द्वारा गत वर्ष से भगवान की जन्म जयंती एक महोत्सव के रूप में मनाए जाने को लेकर शुरुआत की थी इसी को लेकर लगातार दूसरे वर्ष भी जयंती बड़े ही गौरवपूर्ण समारोह के तहत मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजन के मुख्य सूत्रधार माताजी श्रीमती भवानी मालवीयां एवं गणेश मालवीया के कर कमलो द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण के साथ किया गया समाज की महिला मंडल ग्रुप की श्रीमती तृप्ति मनीष जायसवाल द्वारा माताजी का शाल श्रीफल के साथ स्वागत सम्मान किया गया।इसके पश्चात समाज के वरिष्ठ एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार मालवीया द्वारा सामाजिक गतिविधि एवं आगामी कार्य योजना के बारे में समाज जन को जानकारी दी आयोजन में मनीष रामनारायण जायसवाल द्वारा आने वाले दिनों में समाज के द्वारा बनाए गए कार्य योजना को लेकर बताया गया मंच पर मुख्य रूप से कृपाराम जायसवाल, प्रेमलाल जायसवाल, दिनेश जायसवाल, गणेश जायसवाल, और सुनील जायसवाल उपस्थित थे। मंच पर अतिथियों का स्वागत समाज के श्यामलाल जायसवाल,दिलीप जायसवाल, लीलाधर जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल, ठाकुर लाल मालवीय, राजेंद्र जायसवाल, राजा जायसवाल एवं प्रमोद जायसवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ऋषिराज जायसवाल द्वारा किया गया एवं आभार गणेश मालवीया ने व्यक्त किया। अगले वर्ष आयोजित होने वाले जयंती कार्यक्रम के आयोजन के लिए लाभार्थी परिवार गोलू जायसवाल एवं उनके परिवार घोषणा की।
24 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
जिला मुख्यालय पर समाज की महिला मंडल ग्रुप के द्वारा एक अनु करनीय पहल करते हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं समाज का गौरव बढ़ाने वाले ऐसे 25 प्रतिभाओ को मंच से सम्मानित किया गया।
इनका हुआ सम्मान
आयोजन में मंच से वेदांश जायसवाल, धीरज मालवीया, यशविनी मालवीया, कृतिका जायसवाल, डॉ ऐश्वर्या जायसवाल, तनय जायसवाल, सिया जायसवाल, महक जायसवाल, उदय जायसवाल, डॉ मोहित जायसवाल, डॉ हेमेंद्र मालवीया, अक्षिता जायसवाल, अथर्व राय, सक्षम जायसवाल, श्रीमती नेहा जायसवाल, छवि जायसवाल, हिमांशु मालवीया, राजवीर जायसवाल, दर्शील गढ़वाल, आरवी जायसवाल, अंशुमल मालवीया एवं डॉक्टर सुजल मालवीया आदि को सम्मानित किया गया। महा आरती के पश्चात अंकूट महोत्सव के साथ समापन हुआ।




