A2Z सभी खबर सभी जिले की

खबर का असर “शुद्ध आहार मिलावट पर वार” अशुद्ध मावा करवाया नष्ट।

ओडेसी स्वीट हाउस कालिया और भारत स्वीट हाउस 7z और एच आर बर्फी हाउस की कारवाही

  1. श्री गंगानगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों पर की गई कारवाही में अशुद्ध मावा और नमकीन  तेल आदि को नष्ट करवाया गया।
  2. ज्ञात रहे अपने एरिया की हर दुकान पर जो मिठाइयों दुकान पर दी जाती है लगभग वह इन्हीं से सप्लाई वाला ले कर आते है।
  3. एच आर बर्फी हाउस ,भारत नमकीन और स्वीट हाउस ,और उदेशी स्वीट हाउस से ही सप्लाई वाला सारा सामान दुकानों पर सप्लाई होता है।जो कि काफी समय से ये सामान दुकानों पर दिया जा रहा था ,जिसके बारे में बार बार प्रशाशन को अवगत करवाने के पश्चात ये कारवाही को इंजाम दिया गया।
  4. एच आर बर्फी हाउस से केक और मिठाई का सैंपल भर कर जांच के लिए भेज दिया गया ।
  5. उड़ेछी स्वीट हाउस कालिया से बेसन लड्डू औरमिठाई का सैंपल लिया गया और 67 किलो दूषित मावा अन्य मिठाइयों विभाग द्वारा नष्ट करवाई गई।
  6. भरत नमकीन एंड स्वीट हाउस से7 z से बेसन लड्डू और बूंदी का सैंपल भरकर 35 लीटर रुको घीऔर नमकीन को नष्ट करवाया गया।
  7. इस प्रकार प्रशाशन को लगातार अवगत करवाने के बाद ये करवाई इंजाम दिया गया
  8. कलिया, खाट लबाना, फ़तुही ,शिवपुर हेड, ओड़की,पक्की आदि अनेक छोटे बड़े गांवों में परचून की दुकानों पर सप्लाई का काम इन्हीं द्वारा लंबे समय से किया जा रहा है।
  9. सेंपल की रिपोर्ट आने के बाद विभाग द्वारा उचित कारवाही की जाए गई।

सूत्रों के मुताबिक कलिया में उदेशी स्वीट हाउस द्वारा पिछले दीपावली पर भी भी 2 लाख का मावा खट्टा हो गया था दीपावली के मौके मिठाइयां खराब हो गई थी।इस प्रकार जनता से अपील है कि देखकर कर मिठाइयां और देख भाल करके मिठाइयां खरीदे और याद रहे box को मिठाइयों के वजन नहीं तोल।अगर कोई दुकान दार  कोई अशुद्ध खाद्य पदार्थ देता है या बॉक्स का वजन मिठाई के साथ तोलता है तो क उसकी सूचना 181 पर दर्ज करवा सकते है

VB live से गुरबचन सिंह की विशेष रिपोर्ट न्यूज विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7891690189

वंदे भारत लाइव टीवी की टीम  आपको दिखाई  गई भ्रष्ट चार के रंग।

Back to top button
error: Content is protected !!