A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

खुरहंड पुलिस चौकी रोड में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने दोबारा खंगाला

खुरहंड पुलिस चौकी रोड में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने दोबारा खंगाला

खुरहंड पुलिस चौकी रोड में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने दोबारा खंगाला

बांदा। गिरवां थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर-जरर मार्ग व खुरहंड चौकी में भाजपा समर्थकों की ओर से किए गए हंगामे के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने विवेचना में तेजी पकड़ी है। बुधवार को खुरहंड पुलिस चौकी के सामने रोड पर और सामने स्थित बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को दोबारा खंगाला गया है। हालांकि इसमें पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है।

गिरवां के पैगंबरपुर-जरर मार्ग पर रविवार की रात साढ़े 11 बजे करीब भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी और उनके समर्थकों ने ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग के दौरान एसडीएम अमित शुक्ला और उनके वाहन चालक महुवा गांव निवासी कामता प्रसाद मिश्रा के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी। उसके बाद खुरहंड चौकी में खड़े सीज ट्रकों की चाबी छीनने में चौकी में तैनात हेड कांस्ट्रबल विजय सिंह से अभद्रता की गई थी। इस प्रकरण में वाहन चालक ने गिरवां थाने में चार नामजद व 25-30 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इस पूरे प्रकरण में खुरहंड चौकी में एक भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के चलते पुलिस को घटना के साक्ष्य के रूप में फुटेज नहीं मिल पाए थे। इसके लिए पुलिस ने मंगलवार को खुरहंड चौकी के सामने स्थित आर्यावर्त बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। उधर, जिलाधिकारी की ओर से बुधवार को घटना की रिपोर्ट शासन को भेजे जाने के चलते जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल से पूरे मामले की जल्द विवेचना कराने के निर्देश दिए हैं।

इस प्रकरण में बुधवार को दोबारा पुलिस ने खुरहंड चौकी रोड में आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। उधर, खुरहंड चौकी में तैनात हेड कांस्टेबिल विजय सिंह की ओर से अपने साथ हुई अभद्रता में लिखित रूप से कोई कार्रवाई न किए जाने की बात कही गई है। विजय सिंह का कहना है कि भाजपा समर्थकों ने उनसे बाद में माफी मांग ली थी, इसलिए वह कार्रवाई नहीं चाहते हैं। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने की है।

वर्जन…

घटना के फुटेज के लिए खुरहंड चौकी क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है। विवेचना प्रचलित है। जल्द ही विवेचना पूरी की जाएगी। हेड कांस्टेबिल ने कार्रवाई न करने की बात लिखित दी है। -पलाश बंसल, पुलिस अधीक्षक।

Back to top button
error: Content is protected !!