A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

खेल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक- विश्वामित्र 

देवसर । खेल व्यायाम का एक अच्छा माध्यम है खेल से शरीर स्वस्थ्य एवं निरोगी रहता है खेल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है ।उक्त आशय के विचार सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने झखरावल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किए।

प्रतियोगिता में सेमीफाइल मैच खोभा एवं उमरिहा के बीच सेमीफाइनल खेला गया जिसमें खोभा की टीम विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया वही दूसरा सेमीफाइनल हर्रा चंदेल और उमरहर के बीच खेला गया जिसमें हर्रा चंदेल की टीम विजयी होकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया ।

इस अवसर पर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए विधायक श्री पाठक ने कहा कि कबड्डी का खेल इस अंचल का सबसे लोकप्रिय खेल है। विगत कई वर्षों से ग्राम झखरावल में शानदार कबड्डी का खेल आयोजित होता रहा है जिसमें दूर दूर से खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी भाग लेकर अपना एवं क्षेत्र वासियों का मनोरंजन करते हैं ।उन्होंने कहा कि कबड्डी का खेल भारत वर्ष का प्राचीन खेल है यह खेल, खेल के साथ ही सामाजिक समरता का अच्छा उदाहरण है ।खोभा एवं हर्रा चंदेल के बीच फाइनल मैच खेला जाना था परंतु बारिश के कारण स्थगित किया गया।विधायक सिहावल ने फाइनल में प्रवेश करने वाली दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन किया एवं खेल के प्रति उनकी भावना का सम्मान करते हुए सुव्यवस्थित खेल मैदान का निर्माण कराने एवं कबड्डी मैट एवं सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जियावन थाना प्रभारी सुश्री रोशनी कुर्मी (पूर्व जनपद सदस्य) हनीम बख्श , अरविंद केवट, ( सरपंच बम्हनी) , लहरूद्दीन , मो. आशिफ , मो. सत्तार बख्श , मेहदी हुसैन , आयोजक मंडल के सदस्यगण, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!