ब्यूरो न्यूज़
गंगा में गिरने वाली गंदगी की अब पोर्टल से होगी निगरानी
गंगा प्रहरी बनकर कोई भी नागरिक पोर्टल से कर सकेगा जाँच और शिकायत
हरिद्वार संवाद । गंगा में गिर रही गंदगी को रोकने के लिए नमामी गंगे ने अब नई पहल शुरू की है इसके तहत पोर्टल शुरू किया है इस पोर्टल से गंदगी वाले स्थानों की सीधी निगरानी की जा सकेगी । यही नहीं कोई भी नागरिक गंगा प्रहरी बनकर पोर्टल के माध्यम से स्तिथि की जांच कर सकेगा और गंदगी गिरती मिली तो वह उसकी शिकायत भी कर सकेगा । लॉंच किए गए *गंगा प्लस पब्लिक पोर्टल* को कोई भी देख सकेगा ।







