A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

गंगा व रामगंगा नदी का कहर जारी,क़ई सम्पर्क मार्गो पर आवागमन ठप

नदियों के किनारे बसे सैकङो एकड़ फसलें  जलमग्न

बी जी मिश्र,हरदोई
हरदोई।सवायजपुर तहसील क्षेत्र के कटियारी इलाके की गंगा,रामगंगा व गम्भीरी नदियों का लगातार कहर जारी है।नदियों में बढ़ते जलप्रवाह के चलते क्षेत्र के क़ई सम्पर्क मार्गो पर बनी पुलियाँ क्षतिग्रस्त होने तथा सड़को के कटान की संभावनाएं बढ़ती हुई नजर आ रही है।अरवल इलाके की नदियों के किनारे खड़ी सैकङो बीघा फसलें जलमग्न है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र की गंगा, रामगंगा,गम्भीरी नदियों के जलस्तर में बीते चार दिनों से लगातार बृद्धि जारी है।हालांकि शुक्रवार से नदियों का जलस्तर स्थिर होने की जानकारी मिली है।रामगंगा नदी के किनारे बसे अर्जुनपुर से लेकर कन्नौज के कुसुमखोर तक गंगा व रामगंगा नदी का कहर जारी है।यहां रामगंगा व गंगा के बीच तथा किनारे की लगभग एक सैकड़ा से अधिक कृषि भूमि पर खड़ी फसले पूरी तरह जलमग्न हो गयी है। श्रीमऊ-भदार मार्ग पर पिछली बार पुलिया क्षतिग्रस्त होने से यहां सड़क के ऊपर तीन से चार फीट पानी बहने से आवागमन ठप हो गया है।अरवल इलाके के बेहथर-बेड़ीजोर मार्ग ,बारामऊ-कडहर मार्ग,श्रीमऊ-कुसुमखोर मार्ग,बण्डारी-श्रीमऊ मार्ग पर रामगंगा नदी का पानी बहने से आवागमन मुश्किल हो गया है।वेडीजोर-बेहथर मार्ग पर बिगत वर्ष निर्माणाधीन पुलिया पानी की धार में बह जाने से रामगंगा नदी का पानी गम्भीरी नदी में गिरने से चौंसार-अरवल मार्ग पर भी पानी पहुंच गया है।यहां निर्माणाधीन सीएचसी पूरी तरह जलमग्न है।रामगंगा का पानी अरवल थाने तक पहुँच गया है।गंगा व रामगंगा नदियों में आई बाढ़ से अरवल थाना क्षेत्र के क़ई गांवो का थाना मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है।गम्भीरी नदी का जलस्तर बढ़ने से समीपवर्ती गांव टिलिया घटवासा की गौशाला सहित तटवर्ती इलाके में दो से चार फिट तक पानी भरा हुआ है।रामगंगा नदी के कहर से दहेलिया – मोर्चा रामनगर जाने वाले मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है।बारामऊ- कडहर मार्ग पर भी आवागमन ठप हो गया है।बाढ़ की बिकराल स्थिति के मद्देनजर विद्युत उपकेंद्र पलिया के दो फीडरों के 85 गांवो की विद्युत आपूर्ति तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गयी है।बाढ़ की बजह से जिन गांवो की विद्युत आपूर्ति काट दी गयी है उनके मोबाइलों पर भी सम्पर्क नही हो पा रहा है।तथा जीवन पुरवा, अदनिया,अलीशेर पुरवा,मुरचिया,मुर्बा शाहबूदीनपुर,दहेलिया, सुलखामऊ,बारामऊ सहित तमाम गांवो में बाढ़ का पानी लोगो के घरों तक पहुंच गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!