
गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,100 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन अम्बेडकर मैदान राय मे शुक्रवार को किया गया। जिसमे इस प्रतियोगिता मे 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए, इस प्रतियोगिता मे 1600 मीटर दौड़, लंबी कूद,ऊंची कूद एवं गोला फेक का इवेंट कराया गया । इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के संस्थापक सह सचिव गणेश कुमार महतो के द्वारा मेडल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित किए जाने वाले विजेता खिलाड़ियों का नाम
1600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रजनी कुमारी, दूसरा स्थान संगीता कुमारी, तीसरा स्थान पुनिता कुमारी, चौथा स्थान देवंती कुमारी, पांचवा स्थान रीता कुमारी, छठा स्थान रिंकी कुमारी, सातवा स्थान गीता देवी, आठवां स्थान रबीता कुमारी , नवा स्थान भारती कुमारी एवं दसवां स्थान नीलम कुमारी को दिया गया। सभी विजेता एथलेटिक्स खिलाड़ियो को गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के कार्यालय मे सम्मानित किया गया। गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के संस्थापक सह सचिव गणेश कुमार महतो ने बताया है कि वर्तमान मे गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय की ओर से खलारी पिपरवार कोलांचल क्षेत्र के 100 खिलाड़ियो को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गणेश कुमार महतो ने बताया है कि वैसे अभ्यर्थी जिन्होने झारखंड गृह रक्षा वाहिनी होमगार्ड बहाली मे शामिल होने के लिए ऑनलाइन फाॅर्म भरे है वैसे 100 अभ्यर्थियो को गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा प्रतिदिन सुबह एवं शाम मे नि शुल्क ट्रेनिंग दिया जा रहा है ।







